शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशमहापौर राजकिशोर प्रसाद का विपक्ष पर वार: "नेता प्रतिपक्ष के आड़ में...

महापौर राजकिशोर प्रसाद का विपक्ष पर वार: “नेता प्रतिपक्ष के आड़ में कितनी नौटंकी करेंगे हितानंद?”

कोरबा (पब्लिक फोरम)। नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आड़ में और कितनी नौटंकी करेंगे। महापौर प्रसाद ने पूर्व में लगाए गए आरोपों के संदर्भ में कहा कि इन आरोपों से हितानंद की पोल खुल गई है, और अब वह अपनी बदनामी छिपाने के लिए नई-नई चालें चल रहे हैं।

महापौर प्रसाद ने आगे कहा कि हितानंद का आज का प्रदर्शन केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए था। उन्होंने कहा कि समाचार में बने रहने का शौक इतना हावी हो गया है कि इसके लिए हितानंद किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। महापौर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पहले ही अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि संबंधित विषय पर एग्रीमेंट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाए।

महापौर ने बताया कि तीन वर्ष पहले जिन सड़कों का निर्माण कराया गया था, उनकी रखरखाव की मियाद पूरी हो गई है। इसलिए, बरसात के तुरंत बाद इन सड़कों का नवनिर्माण कराया जाएगा। वहीं, जिन सड़कों की रखरखाव की मियाद अभी बाकी है, उनकी मरम्मत संबंधित निर्माण एजेंसी के द्वारा करवाई जाएगी।

महापौर प्रसाद ने आरोप लगाया कि हितानंद जानबूझकर अमर्यादित तरीके से आरोप लगा रहे हैं, जबकि वे स्वयं कितने पानी में हैं, यह उन्हें पता है। उन्होंने सवाल उठाया कि हितानंद के संस्थानों में बार-बार जीएसटी के छापे और जांच क्यों हो रही हैं। अगर वे इतने ही साफ-सुथरे हैं, तो उनके संस्थानों पर किसी भी प्रकार की जांच नहीं होनी चाहिए।

महापौर ने हितानंद से अपील की कि कोरबा नगर निगम के विकास में बेवजह बाधा उत्पन्न न करें। अगर वे सच में विकास चाहते हैं, तो ऐसी हरकतों से परहेज करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments