back to top
रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशखरसिया ब्लॉक में हुआ वृहद वृक्षारोपण: हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास...

खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहद वृक्षारोपण: हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किया निर्माण


रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने हेतु आज विशेष वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस पहल के तहत ग्राम पंचायत जोबी में 500 और ग्राम पंचायत नावापारा पश्चिम के चारागाह में 480 पौधों का रोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का निर्माण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल, पंच, सरपंच, रविन्द्र गबेल, महेश साहू, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा भी वृक्षारोपण करते हुए आवास वाटिका का निर्माण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर समय पर आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों का उन्मुखीकरण किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को पौधों के संरक्षण, देखभाल तथा वाटिका के महत्व के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।

इस दौरान एसडीएम खरसिया प्रवीण तिवारी, पवन पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया, अमित मांझी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, पद्मलोचन सिदार ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास शाखा, हेमन्त उरांव समन्यक एस.बी.एम तथा समस्त तकनीकी सहायक पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments