back to top
रविवार, जनवरी 25, 2026
होमआसपास-प्रदेशमारवाड़ी युवा मंच ने दिव्य शोभायात्रा में बंटवाया आइसक्रीम एवं शीतल पानी...

मारवाड़ी युवा मंच ने दिव्य शोभायात्रा में बंटवाया आइसक्रीम एवं शीतल पानी पाउच

कोरबा (पब्लिक फोरम)। रामनवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को हिन्दू भाईयों द्वारा दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मारवाड़ी युवा मंच शाखा कोरबा के द्वारा श्रद्धालुओं, आते जाते राहगीरों, तथा सभी भक्तों को ट्रांसपोर्ट नगर चौक के समीप शीतल आइस लॉली 8000 नग तथा शीतल जल पाउच 5000 नग वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी निर्देशक श्री नीरज अग्रवाल, अध्यक्ष विकास मित्तल, उपाध्यक्ष सनी मित्तल, सचिव दीपक अग्रवाल (स्टार), कोषाध्यक्ष प्रियंक अग्रवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, भूतपूर्व सचिव अक्षय अग्रवाल व मंच के अन्य सभी जुझारू सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments