back to top
शुक्रवार, दिसम्बर 12, 2025
होमआसपास-प्रदेशदीपका में शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने...

दीपका में शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने दी श्रद्धांजलि

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (एक गैर-राजनीतिक संगठन) ने आज दीपका में एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन के सेनानियों ने वीर नारायण सिंह की शहादत को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में संगठन के प्रमुख सदस्यों और सेनानियों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन संघर्ष तथा छत्तीसगढ़ के लिए दिए गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि वीर नारायण सिंह ने अन्याय और शोषण के विरुद्ध आवाज़ उठाई और अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख रूप से उमा गोपाल, ललित महिलांगे, प्रकाश जायसवाल, महेंद्र कांत, कान्हा अहीर, सर्वेश सागर, बिसाहू यादव, गणेश राम, लालू समार सिंह, कंवर अनिल कुमार, भुवन सिंह और आशीष कुमार सहित छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अन्य सेनानियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

उपस्थित सभी सेनानियों ने एक स्वर में यह प्रतिज्ञा ली कि वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति, अस्मिता और यहाँ के मूल निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए शहीद वीर नारायण सिंह के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments