back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 7, 2025
होमआसपास-प्रदेश22 मार्च: कोरबा में हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम पर शोभा यात्रा के...

22 मार्च: कोरबा में हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम पर शोभा यात्रा के लिए ट्रैफिक डायवर्शन

कोरबा (पब्लिक फोरम) कोरबा शहर में 22 मार्च को हिन्दू नव वर्ष के मौके पर विशाल रैली का आयोजन किया गया है। पहली रैली कोसाबाड़ी के हनुमान मंदिर से निकलकर टीपी नगर तथा दूसरी रैली सीतामढ़ी से टीपी नगर के बीच प्रस्तावित है। आयोजकों के अनुसार रैली में लगभग 25 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।

इतना बड़ा जनसमूह कोसाबाड़ी व सीतामढ़ी से टीपी नगर में मुख्य मार्ग होते हुए आएगा तो यह मार्ग पूरी तरह जाम हो जाएगा। बाहर से कोरबा आने वाले और कोरबा शहर से बाहर जाने वालों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस कोरबा ने डायवर्शन पॉइंट निर्धारित किये हैं।

जांजगीर चाम्पा की ओर से कोरबा आने वालों के लिए डायवर्शन:- बरबसपुर से बालको बाइपास रोड का इस्तेमाल करते हुए रिसदी से कोरबा शहर की ओर आ सकते हैं।
सर्वमंगला की ओर से कोरबा आने वाले के लिए डायवर्शन:
कुसमुंडा सर्वमंगला की ओर से कोरबा आने वाले राताखार बाइपास का इस्तेमाल करते हुए सीधे सीएसईबी चौक के पास निकल सकते हैं।

रिसदी की ओर से आने वाले ट्रैफिक:- रिसदी की ओर से आने वाले ट्रैफिक आरटीओ तिराहा के पास से मुड़कर सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय होकर ITI तिराहा होकर बुधवारी बाजार होकर, शहर की ओर जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments