कोरबा (पब्लिक फोरम)। मानव सेवा मिशन के सदस्यों ने दीपावली के अवसर पर अपने परिवार के साथ मुड़ापार कोरबा में निवासरत कुष्ठ प्रभावित सदस्यों के पास जा कर दीपावली की खुशियाँ बांटी एवं दीपावली के लिए सभी परिवारों को मिठाई, दिया-बाती, तेल, रंगोली एवं नगद राशि प्रदान की। कुष्ठ पीड़ित सदस्यों ने मानव सेवा मिशन के इस पहल पर ख़ुशी जताई एवं मिशन के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मानव सेवा मिशन के संस्थापक सदस्य केशव चन्द्रा, अशोक पटेल, राजेश धीवर के अलावा संस्था की सहयोगी पुष्पा नारायण चन्द्रा, माधुरी चन्द्रा, सरिता धीवर, कृतिका चन्द्रा और पूर्वी धीवर उपस्थित रहीं।
Recent Comments