शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशमानव सेवा मिशन ने पहाड़ी कोरवा महिलाओं को वितरित किए साड़ी एवं...

मानव सेवा मिशन ने पहाड़ी कोरवा महिलाओं को वितरित किए साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको संयत्र में कार्य करने वाले युवाओं की समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने देवपहरी रोड पर निवासरत ग्राम दूधीटांगर, छातीबहार, सरई टिकरा के सभी पहाड़ी कोरवा महिलाओं को तीज पर्व पर साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण किया। तीज पर्व पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं नई साड़ियां धारण कर वर्त रखती हैं और बड़े खुशी के साथ इस पर्व को मनाती हैं, हालांकि पहाड़ी कोरवा महिलाएं इस पर्व को नही मनाती लेकिन मिशन के सदस्यों ने इस पर्व पर अपनी खुशी को साझा करने के लिए अपने पूर्व अनुभव को ध्यान में रखते हुए कोरवा जनजाति की महिलाओं को नई साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण किया।

समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने अपने सेवा कार्यों से कोरबा जिला ही नही वरन पूरे छत्तीसगढ़ में समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। कोरोना काल में जरूरतमंद ग्रामीणों को सुखा राशन वितरण करने के लिए बनाई गई इस संस्था ने कोरोना के बाद भी लगातार कोरबा जिले के जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उनकी हर संभव सेवा की है। इस संस्था के सभी युवा बालको में कार्यरत हैं और संयत्र में प्राप्त अपनी जवाबदारियों को पूरा करने के पश्चात सेवा कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। मानव सेवा मिशन परिवार में बालको में कार्य करने वाले युवाओं के अलावा कोरबा और अन्य जिलों से सेवा भावी लोग जुड़कर लगातार सहयोग प्रदान कर र केपीहे हैं। इनके सेवा भाव से प्रभावित होकर पूर्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रहे धरम लाल कौशिक ने स्वयं बालको पहुंच कर सम्मानित कोराेना योद्धा का सम्मान कोरोना काल में प्रदान किया था, समाज सेवा के लिए राज्य स्तर पर युवा प्रतिभा सम्मान एवं राजीव युवा मितान क्लब की ओर से जिला स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया है।

इस बार सेवा कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा, राजेश धीवर, संजय विजयवर्गीय, दिनेश पृथ्वीकर, योगेश पटेल, नारायण चन्द्रा, पुष्पा चन्द्रा, सीमा विजयवर्गीय, माधुरी चन्द्रा, रागिनी धीवर, अन्नपूर्णा चन्द्रा, रेणुका धीवर एवं पूर्वी धीवर उपस्थित रहे। साथ ही सेवा कार्यों में मानव सेवा मिशन के सक्रिय सदस्य अमर पटेल, अशोक पटेल, कमलेश बोहरपी, प्रभात शुक्ला, मनोज सिंह, शैलेंद्र जायसवाल, लिलेश्वर शर्मा अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments