गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
होमआसपास-प्रदेशसरगुजा के मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में बड़ा हादसा: कोयला बंकर गिरने...

सरगुजा के मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में बड़ा हादसा: कोयला बंकर गिरने से दो की मौत, कई मजदूर घायल

अंबिकापुर (पब्लिक फोरम)। सरगुजा जिले के बतौली स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में आज 8 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान कोयला बंकर गिरने से कई मजदूर उसमें दब गए। इस दुखद हादसे में दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल मजदूरों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

राहत कार्यों में देरी और प्रबंधन की लापरवाही

जानकारी के अनुसार, अब भी 5-6 मजदूर बंकर के मलबे में दबे हुए हैं। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन इस हादसे में प्लांट प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है। मजदूरों की सुरक्षा के प्रति अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ है। राहत दल और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य जारी है।

प्लांट को लेकर पहले भी हो चुका है विरोध

उल्लेखनीय है कि बतौली विकासखंड के ग्राम करदना में 23 जुलाई 2023 को आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के दौरान भी विवाद खड़ा हो गया था। चिरगा के एल्युमिनियम प्लांट के विरोध में करीब एक हजार ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर शिविर स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को घेर लिया। इस दौरान करीब चार घंटे तक हंगामा हुआ, जिससे शिविर की कार्रवाई भी नहीं हो सकी। ग्रामीणों का आरोप था कि शिविर के माध्यम से प्लांट की जनसुनवाई आयोजित की जा रही थी, जिसे वे रोकने आए थे।

हादसे से जुड़ी सावधानियां और भविष्य की कार्रवाई

इस घटना ने औद्योगिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। प्लांट प्रबंधन को मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। इसके अलावा, प्रशासन को भी सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी लापरवाहियों को नजरअंदाज न किया जाए और समय पर उचित कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments