कोरबा (पब्लिक फोरम)। हम होंगे कामयाब महिला शक्ति केन्द्र बालकोनगर के पदाधिकारियों ने कोरबा के नवनिर्वाचित विधायक लखनलाल देवांगन से भेंट कर उन्हें जीत की बधाई दी। बालको में स्थानीय भर्ती के साथ ही नियुक्तियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ अनिवार्य नियुक्ति की बहुअपेक्षित मांग यथा अन्य महिला रोजगार व उत्थान संबंधी मुद्दों को लेकर प्रबंधन को प्रेषित आवेदन के संबंध में विधायक को अवगत कराया। एवं अनुरोध किया गया कि विधायक इस संबंध में आवश्यक पहल करते हुए बालको प्रबंधन को निर्देशित करेंगे।
भेंट करने वाले पदाधिकारियों में संगठन के मुख्य संरक्षक प्रतिनिधि सुनील सुना, जिला संयोजक श्रीमती गंगा यादव, संगठन प्रमुख सदस्यों में सुनीता शुक्ला, आशा सोनकर, सविता सूर्यवंशी, कमला यादव, मेम बाई सूर्यवंशी, चांदबाई खूटे, रितु यादव, संरक्षक सदस्य विनय टंडेल, पंचराम जांगड़े आदि शामिल रहे।
Recent Comments