back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशएम.जी.एम.विद्यालय बालको में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

एम.जी.एम.विद्यालय बालको में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम) एम.जी.एम. विद्यालय बालको में ई.एल.एस.आई.सी. कोरबा के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ फॉदर जेफिन वर्गीस उपाध्यक्ष विद्यालय समिति, फादर पाल पी थामस प्राचार्य एम.जी.एम.विद्यालय बालको की उपस्थिति में सोनू बरनवाल असिस्टेंट डायरेक्टर ई.एस.आई. सी.कोरबा द्वारा रिबन काटकर किया गया।

शिविर में कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी बच्चे व उनके अभिभावकों ने आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया व निःशुल्क दवाइयां भी प्राप्त किए। इस अवसर पर ईएसआईसी से डॉ विनय मिश्रा, डॉ गायत्री, डॉ निर्मला व डॉ रवि उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों ने शिविर का भरपूर लाभ प्राप्त कर विद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा किए। शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी शिविर का लाभ उठाया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। एमजीएम विद्यालय समिति ने ई.एस.आई.सी.कोरबा का आभार प्रदर्शित किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments