back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशलोकसभा चुनाव 2024: ज्योत्सना महंत का वादा, कांग्रेस सरकार हटाएगी गरीबी, महंगाई...

लोकसभा चुनाव 2024: ज्योत्सना महंत का वादा, कांग्रेस सरकार हटाएगी गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी की समस्याएं!

जनसंपर्क में पहुंच रहीं सांसद: और उनको सुनने उमड़ रही जनता

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर रही हैं। पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के उचलेंगा, मोरगा, खूंटामुड़ा, केंदई, कोटखर्री आदि गांवों में सांसद ने दौरा किया। ग्रामीण लोग सरल और विनम्र स्वभाव की सांसद को अपने बीच पाकर अत्यंत प्रसन्न थे। उन्होंने सांसद का परंपरागत तरीके से स्वागत किया।

इस दौरान सांसद ने कहा कि आप सभी को मिलकर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनानी है और कोरबा में भी कांग्रेस को विजयी बनाना है। यदि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो मनरेगा मजदूरों की मजदूरी दोगुनी यानी 400 रुपए प्रतिदिन की जाएगी। साथ ही, गरीब परिवारों की महिलाओं को वार्षिक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सांसद ने बताया कि वर्तमान में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी देश की प्रमुख समस्याएं हैं, जिनसे केवल कांग्रेस ही मुक्ति दिला सकती है। गरीबी दूर करने के लिए आप सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि 7 मई को मतदान केन्द्रों पर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और सरकार बनाकर इन समस्याओं से निजात पाएं। सांसद ने कहा कि कांग्रेस को 5 वर्ष का कार्यकाल दें, सभी के लिए न्याय और विकास का कार्य होगा। यदि फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो इसके बाद कोई चुनाव नहीं होगा, क्योंकि वे संविधान में संशोधन कर देंगे। भाजपा की सरकार में आदिवासियों और उनके जंगल, जल और भूमि पर खतरा मंडराएगा और अडाणी-अंबानी कंपनियां कोयला खनन करेंगी।

जनसंपर्क के दौरान संजय दास, कैलाश दास, कृष्णा दास, देवी दास, श्याम दास, हीरा बाई, अनिला, हरमनिया, सीमा बिंझवार, सुमेर सिंह, नंदनी, लगन सिंह, वीर सिंह, शिवराम, बृजलाल, पुरूषोत्तम, अधीर साय, जानकी बाई, मंगली बाई, रशीदा बीबी, जैबुन, सुंदर सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, सुरेश कुमार, गंगाराम, मानसी सिंह, शशिकला, महिपाल सिंह, संग्राम सिंह आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सांसद ने मोरगा बाजार में की खरीदारी
सरल और विनम्र स्वभाव की सांसद ने मोरगा बाजार में लोगों को संबोधित करने के बाद खरीदारी भी की। उन्होंने सुंदर हस्तशिल्प सामान सहित सब्जियां आदि खरीदी। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की और उनका समर्थन मांगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments