back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशढाई साल के बालक के मुंह में घुसी छिपकली: ज़हर से हुई...

ढाई साल के बालक के मुंह में घुसी छिपकली: ज़हर से हुई मौत

कोरबा (पब्लिक फोरम)। बांकीमोंगरा थाना के अंतर्गत नागिन भाटा मोहल्ला में 03 वर्षीय बालक के मुंह में छिपकली घुस गई और जहर के असर से उसकी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजकुमार सांडे का सबसे छोटा पुत्र जगदीश उम्र लगभग 2.5 वर्ष घर पर सो रहा था।घर के अन्य बच्चे भी पास में ही सोए थे।

बच्चों की मां पास ही दुकान से कुछ सामान लेने गई हुई थी। इसी बीच एक छिपकली मासूम के मुंह में घुस गई। मासूम जगदीश शारीरिक रूप से कमजोर भी था और छिपकली के मुंह में घुसने के बाद संभवत: उसने कुछ खाने की चीज जान कर उसे अपने दांतों से चबा दिया और जहर के असर से की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे मौके पर पहुंच पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments