back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशलायंस क्लब बालको द्वारा ग्राम कल्दामार में स्वास्थ्य शिविर, ग्राम सेवा कार्य...

लायंस क्लब बालको द्वारा ग्राम कल्दामार में स्वास्थ्य शिविर, ग्राम सेवा कार्य एवं वन भोज का आयोजन

बालकोनगर। ग्राम कल्दामार में लायंस क्लब बालको द्वारा सेवा कार्य किया गया, जिसमें मेडिकल कैंप का आयोजन एवं वस्त्र वितरण कर वन भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कैलाश नाथ गुप्ता ने किया क्लब के वरिष्ठ सदस्य रूरल डेवलपमेंट  चेयरपर्सन लायन जी पी केडिया पूर्व अध्यक्ष लायन कैलाश अग्रवाल, लायन सुभाष चंद गिरधर, लायन रामसेवक अग्रवाल उपस्थित हुए। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से रघुराज सिंह उईके बीरबल जी पंच सरपंच एवम सभी पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बनवासी महिलाएं बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे इस कार्यक्रम में गांव वालों द्वारा शानदार गौरा नृत्य सुआ नित्य एवं करमा नित्य प्रस्तुत किया गया।

लायंस क्लब बालको द्वारा सभी नित्य समूह को पुरस्कृत कर  सम्मानित किया गया। मेडीकल कैंप लगाकर 165 ग्राम वासियों का जांच कर जरुरी दवाई एवम नेत्र जांच कर चश्मा वस्त्र एवम दवाई वितरण किया गया। मेडिकल कैंप में 165  लोग लाभान्वित हुए। आयोजन में प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन जी पी केडिया, अध्यक्ष लायन कैलाश नाथ गुप्ता, सचिव लायन किशोर कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन रितेश केडिया सहित लायंस क्लब बालको के सभी सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments