back to top
बुधवार, जुलाई 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशकापू मे किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

कापू मे किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

रायगढ़-कापू (पब्लिक फोरम)।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष महोदय माननीय जितेन्द्र कुमार जैन एवं अध्यक्ष महोदया श्रीमती प्रिया रजक तालुका धर्मजयगढ़ के आदेशानुसार आज दिनांक 09/07/2025 को कापू में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें गांव के गण मान्य नागरिक, कोटवार,एवं आम जनता के उपस्थिति में श्रीमती सावित्री डनसेना (पैरालीगल वालेंटियर ) के द्वारा बताया गया कि नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजना जैसे नालसा जागृति योजना 2025 जिसमें नशा की रोक थाम की बात कहीं गई तथा नशा से होने वाली प्रभाव के बारे में बताया । नालसा संवाद योजना 2025 समाज के कमजोर वर्गों को उनके कानूनी अधिकारों और योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। नालसा आवाज उठाओ योजना कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़ के पीड़ितों को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता के बारे से जानकारी दी गई। नालसा साथी योजना निराश्रित और अनाथ बच्चों को उनकी पहचान ,आधार कार्ड दिलाने के लिए शुरुआत की गई है। नालसा आशा योजना मुख्य रूप से बाल विवाह की रोकथाम के योजना के बारे में बताया गया। और आगामी नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments