back to top
सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमUncategorisedस्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिंदी माध्यम विद्यालय घरघोड़ा में विधिक साक्षरता शिविरविधिक साक्षरता...

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिंदी माध्यम विद्यालय घरघोड़ा में विधिक साक्षरता शिविरविधिक साक्षरता शिविर

रायगढ़-घरघोड़ा(पब्लिक फोरम) । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिंदी माध्यम विद्यालय घरघोड़ा में छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन में तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जितेंद्र जैन एवं विशेष न्यायाधीश/अध्यक्ष शहाबुद्दीन कुरैशी तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ द्वारा न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि न्यायाधीश दामोदर प्रसाद चंद्रा एवं न्यायाधीश सुश्री प्रीति झा उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन विजय पण्डा के द्वारा किया गया। प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजित शिविर में न्यायाधीश दामोदर प्रसाद चंद्रा ने छात्राओं को अपने उद्बोधन में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत नालसा व सालसा द्वारा चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताते हुए माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के विषय पर जानकारी दिया। उन्होंने कहा वृद्धजन हमारे सामाजिक ढांचा के रचनाकार हैं। हमारी सभ्यता व संस्कृति में बुजुर्गों को सर्वोत्तम स्थान प्राप्त है, लेकिन आज समाज में वे अक्सर उपेक्षा के शिकार होते देखे जा रहे हैं। यहां तक कि वे जिस घर को अपने खून पसीने से सींचकर बनाते हैं, बुढ़ापे में उन्हें वह भी छोड़ना पड़ता है। ऐसी स्थिति में वे अपने कानूनी अधिकारों का उपयोग कर अपना हक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों तथा उनसे संबंधित विभिन्न विषयों जैसे ’’पॉक्सो अधिनियम’’, बाल यौन शोषण,बाल विवाह, बाल श्रम, सड़क सुरक्षा व ट्रॉफिक रूल, सायबर सुरक्षा, एवं सोशल मीडिया के उपयोग एवं उससे संबंधित तथ्यों आदि के बारे में बताया।न्यायाधीश सुश्री प्रीति झा ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का वास्तविक सशक्तिकरण है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और समाज में जागरूक नागरिक बनने का संकल्प लें। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी सहायता के लिए उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं की जानकारी भी दी गई। नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 , चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, के बारे में जानकारी दी। अंत में प्राचार्य, श्री हरिश्चंद्र बेहरा जी ने सभी अतिथियों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि विधिक जागरूकता से ही समाज में न्याय और समानता की स्थापना संभव है। शिविर के समापन अवसर पर बालिकाओं को शिक्षा एवं गरिमामय भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। आयोजित शिविर में पैरालीगल वालिंटियर द्वारा छात्राओं को पंपलेट बांटे गए।आज के जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा, समस्त शिक्षकगण, पैरालीगल वालिंटियर बालकृष्ण, टीकम सिदार, थाना घरघोड़ा आरक्षक आशिक पन्ना, प्रेम राठिया न्यायालय स्टाफ, तथा विद्यालय के छात्राऐं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments