back to top
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में केंद्रीय विद्यालय दर्री में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, छात्रों को...

कोरबा में केंद्रीय विद्यालय दर्री में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, छात्रों को मिले कानूनी अधिकारों की महत्वपूर्ण जानकारी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छत्तीसगढ़) द्वारा, श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 04, गोपालपुर, दर्री, जिला कोरबा में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर की अध्यक्षता न्यायाधीश सुश्री सीमा प्रताप चंद्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.) कोरबा ने की। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अधिकार, अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता एवं विधिक जानकारी के महत्व पर प्रकाश डाला।

सुश्री चंद्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और किसी के बहकावे में आकर ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे भविष्य में पछताना पड़े। उन्होंने मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम, साइबर अपराध और यौन उत्पीड़न से संबंधित कानूनी प्रावधानों की भी विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में विद्यालय की प्राचार्य (प्रभारी) श्रीमती मीनाक्षी, शिक्षकगण – श्री जांगड़े, श्री रोशन लकड़ा, श्रीमती शालिनी देवांगन एवं श्रीमती ताजिंदर कौर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा की अधिकार मित्र श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को विधिक जागरूकता से संबंधित विभिन्न पाम्फलेट्स का वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments