back to top
शनिवार, जुलाई 26, 2025
होमआसपास-प्रदेशराष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस पर कोरबा में विधिक जागरूकता शिविर: वित्तीय ज्ञान,...

राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस पर कोरबा में विधिक जागरूकता शिविर: वित्तीय ज्ञान, साइबर सुरक्षा और निवेश की दी गई अहम जानकारी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के स्टेट प्लान ऑफ एक्शन के अंतर्गत राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस (25 अप्रैल 2025) के अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रामपुर, कोरबा में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा (छ.ग.) की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

न्यायाधीश श्री साहू ने प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता के महत्व, साइबर अपराध, नेटवर्क मार्केटिंग धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और पैसे के सुरक्षित प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखते हुए, योजनाबद्ध ढंग से खर्च करने और बचत करने की समझ ही वित्तीय साक्षरता कहलाती है। उन्होंने यह भी समझाया कि वित्तीय साक्षरता से व्यक्ति में पैसे कमाने, उसे प्रबंधित करने और निवेश करने की समझ विकसित होती है, जिससे एक सुरक्षित भविष्य की योजना बनाई जा सकती है।

कु. डिम्पल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा ने अपने वक्तव्य में बताया कि वित्तीय साक्षरता से न केवल आमदनी और खर्च को समझा जा सकता है, बल्कि बचत व निवेश की शुरुआत और सतर्क वित्तीय निर्णय भी संभव होते हैं। उन्होंने पुलिस एफआईआर, नालसा योजनाएं, निःशुल्क विधिक सहायता, डिजिटल गिरफ्तारी, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, साइबर अपराध और साइबर कानूनों के बारे में भी जानकारी साझा की।

बैंकिंग क्षेत्र से एसबीआई आरसेटी कोरबा की प्रशिक्षक श्रीमती सलंजना विश्वाल ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (वार्षिक प्रीमियम ₹20), अटल पेंशन योजना, और कैशलेस लेन-देन से जुड़ी सतर्कताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस विधिक जागरूकता शिविर में शासकीय आईटीआई के प्रशिक्षक संतोष साहू, गजपति बंछोर, सुशील साहू, संस्था के लगभग 100 छात्राएं और 200 छात्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र उपेन्द्र राठौर, अहमद खान और गोपाल चंद्रा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विभिन्न विधिक योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट के वितरण के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments