मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशभगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर लर्निंग लाइसेंस कैम्प का होगा आयोजन

भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर लर्निंग लाइसेंस कैम्प का होगा आयोजन

खरसिया (पब्लिक फोरम)। भगवान परशुराम जी की जयंती के पावन उपलक्ष्य में ब्राम्हण समिति खरसिया द्वारा क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए कल दिनांक 29 अप्रैल मंगलवार को निर्माणाधीन परशुराम भवन गायत्री मंदिर के बगल व मछली तालाब के सामने डभरा रोड में वृहद लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ब्राम्हण समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर उक्त अवसर का लाभ उठाएं और लर्निंग लायसेंस बनवाने हेतु परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in में जाकर लर्निंग लायसेंस का आवेदन करना होगा।

smastparivahnseva kendra,kharsia का चयन करके फार्म भरना होगा। जिसके लिए दस्तावेज मे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, स्कूल का सर्टिफिकेट, पेन कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ेगी। शासकीय शुल्क (चालानी) एक वर्ग के लिए 205.90 व दो वर्ग के लिए 355.90 रुपये लगेंगे। सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा इस बार भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाने जा रहा है जिसके कार्यक्रम की शुरुवात प्रारंभ हो चुकी है। 27 से 29 अप्रैल तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 30 अप्रैल बुधवार को सुबह 8:30 बजे महाआरती होगी इसके पश्चात शाम को 5 बजे शोभायात्रा परशुराम भवन से प्रारंभ होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments