back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशनेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रेस-वार्ता कर कहा: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को...

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रेस-वार्ता कर कहा: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और माफियाओं का अड्डा बना डाला

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता नारायण चंदेल आज कोरबा प्रवास पर पहुंचे एवं राज्य सरकार के विरूद्ध आरोप पत्र जारी किया। उन्होंने पंचवटी विश्रामगृह में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिला के मीडिया समूह प्रेस क्लब कोरबा एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के मध्य, मुख्यमंत्री सहित कोरबा विधायक व राजस्व मंत्री के विरूद्ध आरोप पत्र जारी करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।

नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इन 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और माफियाओं का अड्डा बना डाला है। उसने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक साहित्यिक व लोक कला को नष्ट करने का ही काम किया है। संरक्षण करने की बजाये इनके नाम की राजनीति की गई। सरकार बनने से पहले घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है और अब तो वे इन वादों पर बात करने से भी कतराते हैं।

शराब बंदी के मामले में छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को ठगा गया है। आवास की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, किसान परेशान हैं। 18 लाख से अधिक गरीबों को पक्का मकान नहीं मिला है। शराब पर सरकार ने चावल के कटोरे में भी सेंध मारी है। युवाओं को रोजगार देने के नाम पर पीएससी घोटाला किया गया। ऑनलाइन सट्टा को कांग्रेस की सरकार ने सरकारी संरक्षण प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन घोटाला, जंगल घोटाला, गौठान घोटाला, शिक्षक भर्ती व तबादला घोटाला, साड़ी घोटाला जैसे अनेक घोटालों को अंजाम दिया है।

इन 5 वर्षों में भूपेश सरकार ने पैसों की बंदरबांट से तबादला उद्योग को बढ़ावा दिया। नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी के नाम पर जमीनों की बंदर बांट हुई है। पुरखों की जमीन कौड़ियों के मोल बेची गई है। विद्यार्थियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ा है, तो वहीं सहायक शिक्षकों का भी दमन इस सरकार ने किया है। आम जनता से भेंट मुलाकात कांग्रेस का ढोंग है और इसमें की गई घोषणाएं पूरी नहीं होने वाली।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ वासियों से कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन भारी भरकम कर्ज ने यहां की जनता को पीढिय़ों तक कर्जदार बना दिया है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन, विधायक ननकीराम कंवर, जिला भाजपाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह सहित जोगेश लाम्बा, अशोक चावलानी, गोपाल मोदी आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments