कोरबा (पब्लिक फोरम)। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कोरबा जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं में रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रवेश छुरीकला (कटघोरा), लाफा (पाली) और रामपुर (पोंड़ी-उपरोड़ा) स्थित विद्यालयों में बालक एवं बालिका वर्ग की रिक्त सीटों के लिए किया जा रहा है।
इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय कोरबा, या संबंधित एकलव्य विद्यालय (छुरीकला, लाफा, रामपुर) में प्रातः 11:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक जमा कर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया
कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं: इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कक्षा 11वीं: प्रवेश एनईएसटीएस (NESTS) की प्रवेश नीति के अनुसार कक्षा 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
पात्रता मापदंड
छात्र छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
केवल छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त जनजातीय वर्ग/जनजातीय समुदाय के छात्र ही पात्र हैं।
आवेदक किसी अन्य विद्यालय से निष्कासित न हो।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि: 07 जुलाई 2025
प्रवेश परीक्षा (7वीं–9वीं): 12 जुलाई 2025, प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, स्थान: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छुरीकला
प्रवेश से जुड़ी विस्तृत जानकारी, आरक्षण नीति, पात्रता एवं नियमावली जिले की वेबसाइट
www.korba.gov.in और संबंधित एकलव्य विद्यालयों के सूचना पटल पर उपलब्ध है।
Recent Comments