राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ही स्वीकारे जाएंगे आवेदन, सामान्य नागरिक भी कर सकते हैं सिफारिश
कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत सरकार द्वारा देश के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार-2026 के लिए नामांकन/सिफारिशों की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर अब 15 अगस्त 2025 कर दी गई है। नागरिकों, संस्थाओं और संगठनों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने नामांकन केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा करें।
गौरतलब है कि पद्म पुरस्कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं — पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री, जो देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं।
किन्हें दिया जाता है पद्म पुरस्कार
यह पुरस्कार कला, साहित्य, शिक्षा, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, सार्वजनिक प्रशासन, व्यापार एवं उद्योग जैसे विविध क्षेत्रों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों या सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है। यह पूरी तरह से गुणवत्ता आधारित सम्मान है और इसमें जाति, वर्ग, पद, व्यवसाय या लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता।
सामान्य नागरिक भी कर सकते हैं अनुशंसा
पद्म पुरस्कारों के लिए कोई भी व्यक्ति स्वतः नामांकन या किसी अन्य योग्य व्यक्ति की अनुशंसा कर सकता है। विशेष रूप से, ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जो समाज के वंचित वर्गों, अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं और दिव्यांगजनों में से आते हैं और जो निस्वार्थ समाजसेवा या उत्कृष्ट योगदान कर रहे हैं।
नामांकन कैसे करें
नामांकन/सिफारिशें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। इसके अंतर्गत एक वर्णनात्मक उद्धरण (अधिकतम 800 शब्दों में) भी शामिल करना आवश्यक है, जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की विशिष्ट सेवाओं या उपलब्धियों का उल्लेख हो।
अधिक जानकारी कहाँ मिलेगी
पद्म पुरस्कारों की विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://mha.gov.in तथा https://padmaawards.gov.in पर “Awards and Medals” शीर्षक के अंतर्गत उपलब्ध है। साथ ही, पुरस्कारों से जुड़े नियमों की जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है:
https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx
यह अवसर न केवल प्रतिष्ठित हस्तियों के योगदान को मान्यता देने का है, बल्कि ऐसे गुमनाम नायकों को सामने लाने का भी है जो चुपचाप समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। अतः समाज के सभी जागरूक नागरिकों से अपील है कि वे इस अभियान में भाग लें और ऐसे योग्य व्यक्तियों को सम्मानित करने की प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करें।
Recent Comments