back to top
गुरूवार, मार्च 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशजमीन विवाद ने ली पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों की जान

जमीन विवाद ने ली पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों की जान

सूरजपुर (पब्लिक फोरम)। सूरजपुर जिले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया, जहां जमीन विवाद के चलते पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना जगन्नाथपुर के डूबकापारा में हुई, जहां पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया।

मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे, विवादित जमीन पर खेती के दौरान उमेश टोप्पो, उनके पिता माघे टोप्पो (57), मां बसंती टोप्पो (55), और भाई नरेश टोप्पो (30) मौजूद थे। तभी माघे टोप्पो के रिश्ते के भाई के परिवार से 6-7 लोग वहां पहुंचे। पहले तो कहासुनी हुई, लेकिन जल्द ही यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया।
हमले में बसंती और नरेश को सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। माघे टोप्पो को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। उमेश टोप्पो ने किसी तरह भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच करने का आश्वासन दिया है।
घटना का मुख्य कारण जमीन का पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। संयुक्त खाते की भूमि पर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो आखिरकार इस घातक हिंसा में बदल गया।
यह घटना न केवल पारिवारिक विवादों की भयावहता को उजागर करती है, बल्कि कानून व्यवस्था और संवाद की विफलता पर भी सवाल खड़े करती है। जरूरत है कि ऐसे मामलों में त्वरित न्याय प्रणाली और विवाद समाधान के माध्यम स्थापित किए जाएं ताकि हिंसा की नौबत न आए। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments