रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशकांग्रेस सांसद पर निशाना साधकर, भाजपा प्रत्याशी को जिताने, मंत्री ने जनता...

कांग्रेस सांसद पर निशाना साधकर, भाजपा प्रत्याशी को जिताने, मंत्री ने जनता से की अपील: धुआंधार प्रचार में उतरे लखन लाल

कोरबा। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने सांसद ज्योत्सना महंत पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोरोना महामारी फैली थी तब यहां की सांसद गायब रही। जब शहर में घंटों बिजली गुल रहती थी, तब भी सांसद नदारद रहीं। क्या कोरबा लोकसभा की जनता ने उन्हें गायब रहने के लिए ही सांसद बनाकर दिल्ली भेजा था? जनता अब कांग्रेस के धोखे में नहीं आएगी। इस बार कांग्रेस को वोट की चोट देगी और सांसद को सबक सिखाएगी।
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के समर्थन में रविवार को कोसाबाड़ी मंडल के तीन वार्डों में मंत्री देवांगन का व्यापक प्रचार अभियान चला।

सुभाष ब्लॉक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री देवांगन ने कहा कि एसईसीएल कर्मचारियों की समस्याओं को पहली और आखिरी बार यहां की सांसद ने कभी नहीं उठाया। आज कॉलोनियों में मकान रहने लायक नहीं हैं, कर्मचारी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की सांसद ने कभी आवाज नहीं उठाई। इस अवसर पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

काशीनगर में आयोजित जनसभा में मंत्री देवांगन ने सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि श्रमिक और श्रमिक बस्तियों से ज्योत्सना महंत ने पूरे पांच साल दूरी बनाए रखी। कांग्रेस ने झूठे वादे कर पिछले चुनाव जीता था, जीतकर कोरबा से गायब हो गई।
पथर्रीपारा में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री देवांगन ने कहा कि कोरबा को स्वर्णिम बनाने का यही सही समय है। बीते पांच सालों में कोरबा विकास के मामले में पिछड़ गया है। हमें बेहतर कोरबा बनाना है। ट्रेन सुविधा, स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में कोरबा को प्रदेश भर में पहले स्थान पर लाना है। इसके लिए जरूरी है कि कोरबा लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को प्रचंड बहुमत से जिताया जाए। अभी प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है, तो कोरबा का विकास होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments