back to top
गुरूवार, जुलाई 17, 2025
होमआसपास-प्रदेशमंत्री लखन लाल देवांगन 17 जुलाई को दिल्ली में ‘सुरक्षित ऊर्जा भविष्य’...

मंत्री लखन लाल देवांगन 17 जुलाई को दिल्ली में ‘सुरक्षित ऊर्जा भविष्य’ सम्मेलन में लेंगे हिस्सा: राज्य के निवेश अवसरों को देंगे बल

रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन 16 और 17 जुलाई को दो दिन के दौरे पर नई दिल्ली जाएंगे। उनका यह दौरा देश के ‘सुरक्षित ऊर्जा भविष्य’ की दिशा में एक अहम पहल साबित हो सकता है, क्योंकि वे 17 जुलाई को भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्य नेतृत्व पर मंत्री-स्तरीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

इस सम्मेलन का मकसद राज्यों के बीच ऊर्जा नीति को साझा करना, निवेश के नए रास्ते तलाशना और आपसी सहयोग को मजबूत करना है। मंत्री श्री देवांगन इस मंच पर छत्तीसगढ़ में नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और सुरक्षित ईंधन वितरण जैसे क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

तय कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री श्री देवांगन 16 जुलाई को दोपहर 2.55 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 17 जुलाई को वे दिल्ली के भारत मंडपम ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वहीं से शाम 7.20 बजे नियमित उड़ान से रवाना होकर रात 8.55 बजे रायपुर लौट आएंगे। 

छत्तीसगढ़ के ऊर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में अगले पाँच वर्षों में 5,000 मेगावाट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ने का लक्ष्य है। नई दिल्ली में होने वाली यह बैठक इस दिशा में केंद्र-राज्य समन्वय को और मजबूत करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments