back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशश्रमिक दिवस पर बालको बीएमएस कार्यालय में उपस्थित रहे श्रम मंत्री लखन...

श्रमिक दिवस पर बालको बीएमएस कार्यालय में उपस्थित रहे श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और सरोज पांडे

बालकोनगर में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस समारोह का आयोजन

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। भारतीय मज़दूर संघ से संबद्ध बालको कर्मचारी संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय और श्रममंत्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में एक समारोह आयोजित किया गया। इसमें भारतीय मज़दूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल, विभागाध्यक्ष डी. वेंकट राव, जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा, जिला मंत्री नवरतन बरेठ और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

भाजपा से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व जिला मंत्री नवीन पटेल, नरेन्द्र पाटनवार, बालको मंडल से शिवबालक सिंह तोमर, शैलेन्द्र सिंह, लुकेश्वर चौहान और अन्य कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। बालको कर्मचारी संघ के वरिष्ठ सदस्यों और कर्मचारी साथियों की भारी संख्या में गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक में सुश्री सरोज पांडेय ने सभी से अपील की कि वे शतप्रतिशत मतदान करें और कोरबा के विकास के लिए उन्हें अपना मत दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमेशा श्रमिकों के हित में खड़ी रहेंगी। राधेश्याम जायसवाल ने अपने उद्बोधन में प्रबंधन द्वारा लंबित मांगों पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि यदि प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानता है, तो आगामी दिनों में एक बृहद आंदोलन किया जाएगा।

लखन लाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे श्रमिकों के लिए कई योजनाएं ला रहे हैं, और साथ ही यह भी कहा कि यदि बालको द्वारा संघ के कर्मचारियों और श्रमिकों को प्रताड़ित किया जाता है और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया जाता है, तो आंदोलन किए जाने पर उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। बालको कर्मचारी संघ की रीति-नीति से प्रभावित होकर, लगभग 2 दिन पूर्व में लगभग 100 लोगों और 25 नियमित कर्मचारियों ने लखन लाल देवांगन मंत्री जी और जायसवाल की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शरद नायर और मंच संचालन महासचिव माखन लाल वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments