शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024
होमआसपास-प्रदेशप्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित

प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 29 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा को निरस्त किया गया था। उक्त परीक्षा आज 6 अक्टूबर 2024 को एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें रायगढ़ जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आज की परीक्षा में रायगढ़ जिले में निर्धारित 33 परीक्षा केंद्रों में कुल 9796 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 4650 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 5146 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा पूर्व से ही तैयारी पूर्ण कर ली गई थी।

परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने एवं केंद्रों के सतत निरीक्षण के लिये नरेंद्र कुमार चौधरी, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, दिनेश कुमार पटेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर, देवेंद्र कुमार वर्मा परियोजना अधिकारी साक्षर भारत, लोमश मिरी तहसीलदार खरसिया के नेतृत्व में गठित 03 सदस्यीय उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया। किसी भी केंद्र से कोई नकल प्रकरण की कोई सूचना प्राप्त नही हुई।।

उपरोक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल, एपीसीए समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था। साथ ही सभी केंद्रों में सतत निगरानी के लिये सभी परीक्षा केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से एवं समन्वयक संस्था की ओर से एक.एक ऑब्ज़र्वर नियुक्ति की गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments