back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशश्रम मंत्री देवांगन ने बालको में बीएमएस के सदस्यों को किया संबोधित:...

श्रम मंत्री देवांगन ने बालको में बीएमएस के सदस्यों को किया संबोधित: श्रम कल्याण योजनाओं का किया प्रचार!

आईडी एक्ट लागू होने पर ‘बीएमएस’ ने श्रम मंत्री देवांगन का आभार जताया

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर के सेक्टर 03 स्थित भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय शामिल हुए। इस अवसर पर कर्मचारियों ने श्रम मंत्री देवांगन का आईडी एक्ट (श्रम कानून) लागू किए जाने के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने 01 मई विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि “विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर भारत की प्रगति और समृद्धि में अद्वितीय भूमिका निभाने वाले सभी श्रमिकों को सलाम करता हूं। ‘श्रम ही विजय है’ के मंत्र के साथ मोदी सरकार अपने कठिन परिश्रम और संकल्प से भारत को विश्व में अग्रणी बनाने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कटिबद्ध है।”

देवांगन ने आगे कहा कि “यह दिवस हमारे करोड़ों मजदूर भाई-बहनों की मेहनत और लगन के सम्मान के लिए समर्पित है। वे एक बेहतर और समृद्ध भारत की नींव तैयार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए भाजपा सरकार ने श्रमिकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लागू की हैं।”

देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार श्रमिक और उनके परिवार के स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया, “प्रदेश सरकार ने सिर्फ तीन महीनों में ही मुख्यमंत्री श्रमिक पेंशन योजना की शुरुआत की है, और भविष्य में और भी श्रम कल्याण योजनाएं शुरू की जाएंगी।”

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व महामंत्री नवीन पटेल, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, बीएमएस के राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल, पार्षद लुक्की चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बालकोनगर के सेक्टर 4 में आयोजित भाजपा की बैठक में विभिन्न श्रमिक संगठनों के मजदूरों को मंत्री श्री देवांगन ने भाजपा में शामिल कराया। शामिल होने वालों में अशोक पटेल, सुदामा साहू, देवराज, लाला प्रजापति, ऋषि पटेल, पुखराज सिन्हा, हरीलाल, चंद्रशेखर, कृपाल, प्रशांत कौशिक, चिंताराम, संदीप, अजय आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments