back to top
गुरूवार, नवम्बर 20, 2025
होमआसपास-प्रदेशठेका श्रमिकों के लिए श्रम कानून लागू नहीं किए जा रहे: ऐक्टू

ठेका श्रमिकों के लिए श्रम कानून लागू नहीं किए जा रहे: ऐक्टू

भिलाई नगर (पब्लिक फोरम)। सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स (ऐक्टू) के अध्यक्ष अशोक मिरी एवं सचिव रूपेश कोसरे ने प्रेस को जारी एक बयान में भिलाई इस्पात संयंत्र व सेल के अन्य संयंत्रों में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए होने वाली एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक के मद्देनजर कहा है कि सेल में ठेका श्रमिकों की भागीदारी सभी विभागों में लगातार बढ़ रही है। यहां तक कि उनकी संख्या नियमित श्रमिकों से भी ज्यादा हो गई है लेकिन उनके लिए बने श्रम कानून तक लागू नहीं किए जा रहे हैं।

उक्त परिस्थिति के मद्देनजर ऐक्टू मांग करती है कि भिलाई इस्पात संयंत्र मे यूनियन मान्यता के लिए चुनाव में ठेका श्रमिकों को वोट देने का अधिकार दिया जाए ,ठेका श्रमिकों को न्यूनतम S1 का वेतनमान दिया जाए, ठेका श्रमिकों के आवास, स्वास्थ्य व उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जाए तथा ठेका श्रमिकों को काम से निकालने पर रोक लगाई जाए।

ऐक्टू ने श्रमिकों से शोषण के खिलाफ तथा अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments