back to top
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026
होमआसपास-प्रदेशकोरबा के 19वें कलेक्टर बने कुणाल दुदावत: IPS से IAS तक का...

कोरबा के 19वें कलेक्टर बने कुणाल दुदावत: IPS से IAS तक का प्रेरक सफर

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुक्रवार को एक नए प्रशासनिक अध्याय की शुरुआत हुई। 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने जिले के 19वें कलेक्टर के रूप में औपचारिक पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और जिले के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।

पदभार ग्रहण के अवसर पर डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत, डीएफओ कोरबा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, एसडीएम सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

संघर्ष और समर्पण की प्रेरक कहानी
श्री कुणाल दुदावत की यात्रा किसी भी युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वर्ष 2015 में उनका चयन पहली बार भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFoS) में हुआ। लेकिन अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प रखते हुए उन्होंने आईपीएस प्रशिक्षण के दौरान ही यूपीएससी की परीक्षा का तीसरा प्रयास किया। उनकी मेहनत रंग लाई और वे 669वीं रैंक के साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित हुए।

11 दिसंबर 2017 को श्री दुदावत ने आईएएस सेवा में प्रवेश किया। उनकी फील्ड ट्रेनिंग बिलासपुर जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में संपन्न हुई।

विविध अनुभवों से समृद्ध प्रशासनिक यात्रा
नवनियुक्त कलेक्टर श्री दुदावत प्रशासनिक क्षेत्र में विविध अनुभवों से लैस हैं। उन्होंने बिलासपुर जिले के कोटा अनुविभाग और महासमुंद जिले के सरायपाली अनुविभाग में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) के रूप में सेवाएं दीं। इसके बाद कोरिया जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्य किया।

शहरी विकास के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। वे बिलासपुर नगर निगम आयुक्त और बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक के रूप में पदस्थ रहे, जहां उन्होंने शहर के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कठिन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य का अनुभव
श्री दुदावत की प्रशासनिक कुशलता का असली परिचय तब मिला जब उन्हें छत्तीसगढ़ के चुनौतीपूर्ण जिलों में जिम्मेदारी सौंपी गई। उनकी पहली कलेक्टर पदस्थापना कोंडागांव जिले में हुई। वहां के बाद वे दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए, जहां उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रशासनिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया।

अब दंतेवाड़ा से स्थानांतरित होकर श्री दुदावत ने कोरबा जिले में कार्यभार संभाला है। औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण इस जिले में उनसे विकास और जनकल्याण की नई उम्मीदें जुड़ी हैं।

जिलेवासियों को उम्मीद है कि श्री कुणाल का समृद्ध अनुभव और कुशल नेतृत्व कोरबा के सर्वांगीण विकास में नई गति लाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments