खरसिया (पब्लिक फोरम)। कुमारी पूर्णिमा पटेल ने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। कुमारी पूर्णिमा पटेल पिता मोहित राम पटेल माता शकुंतला, मौसी भगवती पटेल गांव जांजगीर चांपा के निवासी हैं जो छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग के वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी विकास खंड मालखरौदा सक्ति जिला का पदभार ग्रहण किया। अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता गुरूजनो और अपनी कड़ी मेहनत को दे रही है और इस कामयाबी की बधाई शुभकामनाएं सभी परिवारजन एवं मित्रजन दे रहे हैं।
RELATED ARTICLES




Recent Comments