back to top
बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार राठौर बने संभागीय अधिमान्यता समिति के...

कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार राठौर बने संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य

कोरबा (पब्लिक फोरम)। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ समाचार मीडिया प्रतिनिधि अधिमान्यता नियम के तहत राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन किया गया है। इस क्रम में बिलासपुर संभागीय अधिमान्यता समिति में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण कुमार राठौर, ब्यूरो प्रमुख, छत्तीसगढ़ वाच को सदस्य के रूप में चयनित कर किया गया है।

समिति का यह नया कार्यकाल दो वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है। श्री राठौर के इस मनोनयन से कोरबा जिले के पत्रकार समुदाय में हर्ष का वातावरण है। मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने उनके चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्रीय पत्रकारों के हितों की आवाज़ को सशक्त करने वाला निर्णय बताया है।

ज्ञात हो कि अधिमान्यता समिति का दायित्व राज्य एवं संभाग स्तर पर समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों की अधिमान्यता से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा, अनुशंसा और नीतिगत सुझाव प्रदान करना होता है। समिति का गठन पत्रकारिता की पारदर्शिता, जवाबदेही और पेशेवर गरिमा को बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।

कृष्ण कुमार राठौर लंबे समय से क्षेत्रीय पत्रकारिता में सक्रिय हैं और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर उनकी निष्पक्ष एवं जनहितकारी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके सदस्य बनने से संभागीय स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं, नीतिगत सुधारों और संवाद के नए अवसरों को बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments