कोरबा (पब्लिक फोरम)। शासकीय इंजीनियरिंग विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोरबा की पूर्व छात्रा और सक्रिय एनएसएस स्वयंसेविका लखनी साहू को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मान प्राप्त होने पर पूरे साहू समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
साहू समाज कोरबा इकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष पालूराम साहू के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों और युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने लखनी साहू से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान लखनी साहू अपने परिजनों के साथ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से भी मिलीं।
पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने लखनी साहू को पुष्पगुच्छ भेंटकर और मुँह मीठा कराकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “लखनी साहू की यह उपलब्धि न केवल कोरबा, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव है। समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी यह पहचान युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।”

इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी जरिता लैतफ्लांग, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, कृपाराम साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, मनोज चौहान, हरीश परसाई, बी. एन. सिंह, राकेश पंकज, कमलेश गर्ग, विवेक श्रीवास, पवन विश्वकर्मा सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लखनी साहू के परिवारजन – पिता चक्रधर प्रसाद साहू, माता जलबाई साहू, बड़ी मां नेमलता साहू, भाई गोपाल साहू, बहन धनीषा साहू, सनोज साहू और चाचा भूपेन्द्र साहू – भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
समाज के लोगों ने कहा कि लखनी साहू ने अपने समर्पण, सेवा और परिश्रम से कोरबा और पूरे साहू समाज का नाम रोशन किया है। उनके इस सम्मान से जिले के युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ है।
Recent Comments