नई दिल्ली/कोरबा (पब्लिक फोरम)। राजधानी नई दिल्ली में मिलियन स्पीकर्स टॉक (एमएसटॉक) इंडिया द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कोरबा के जसमीत छाबड़ा को प्रतिष्ठित कंटेंट क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें डिजिटल माध्यमों पर वित्तीय जागरूकता फैलाने और गुणवत्तापूर्ण सामग्री निर्माण के लिए प्रदान किया गया।
वित्त एवं बीमा क्षेत्र में सक्रिय जसमीत छाबड़ा ने इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एमएसटॉक द्वारा हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के प्रसिद्ध डिजिटल क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे देश से डिजिटल सामग्री निर्माताओं को आमंत्रित किया गया था।

21 वर्षों का समृद्ध अनुभव
विशेष उल्लेखनीय है कि जसमीत छाबड़ा विगत 21 वर्षों से बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। वर्तमान में उन्होंने वित्त क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके इसी योगदान को देखते हुए पिछले महीने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (पर्सनल फाइनेंस) द्वारा भी उन्हें नेशनल स्पीकर्स फाइनेंस अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

सोशल मीडिया पर व्यापक प्रभाव
श्री छाबड़ा वर्तमान में बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा) सेक्टर में उच्च पद पर कार्यरत हैं और छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वे ‘जसमीत छाबड़ा फाइनेंस’ के नाम से अपने चैनल का संचालन कर रहे हैं, जिसे लाखों दर्शकों का समर्थन प्राप्त है। उनका चैनल आम लोगों को वित्तीय साक्षरता और जागरूकता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
यह सम्मान न केवल जसमीत छाबड़ा के लिए बल्कि कोरबा और छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव का विषय है।
Recent Comments