कोरबा (पब्लिक फोरम)। नगर पालिक निगम कोरबा के शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 22 में सड़क निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया होने के बावजूद भी विगत कई महीनो से सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। जिसकी शिकायत बार-बार कॉलोनी के लोगों द्वारा वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को किया गया इसके बावजूद भी कार्य न होता देख कॉलोनी के लोगों ने सामूहिक रूप से भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
अब आप इसे नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही कहें या नगर निगम महापौर की उदासीनता क्योंकि सड़क के लिए जनता को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। बता दें कि यह वही क्षेत्र है जो 6 माह पूर्व सड़क नहीं तो वोट नहीं के नाम से रातों-रात पूरे कोरबा में चर्चा में आया था। चुनाव बहिष्कार के नाम पर जल्दबाजी में सड़क का टेंडर भी किया गया परंतु कार्य चुनाव बीत जाने के बावजूद भी शुरू नहीं हो सका है। कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम को 3 दिन का समय देने की बात कही है। वर्ल्ड वासियों ने कहा है कि अगर इस दरमियान सड़क का काम शुरू नहीं होता है तो प्रभावित लोग अनशन पर बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।
Recent Comments