back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: विनोद अग्रवाल बने एसईसीएल क्षेत्रों के सांसद प्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में...

कोरबा: विनोद अग्रवाल बने एसईसीएल क्षेत्रों के सांसद प्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए छुरीकला निवासी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद अग्रवाल को एसईसीएल के कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा और दीपका क्षेत्रों के लिए अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। श्री अग्रवाल वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं और कोरबा जिले में कांग्रेस संगठन के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं।

सांसद की अनुपस्थिति में करेंगे प्रतिनिधित्व

श्रीमती महंत ने एसईसीएल के सभी मुख्य महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया कि एसईसीएल क्षेत्रों में होने वाली मासिक और तिमाही बैठकों में उनकी अनुपस्थिति के दौरान विनोद अग्रवाल उनकी ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जिम्मेदारी एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की प्रभावी निगरानी और समन्वय के लिए दी गई है।
कोरबा प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस संगठन की सह प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव सुश्री जरिता लैतफलांग और श्रीमती महंत ने श्री अग्रवाल को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर विनोद अग्रवाल ने कहा, “मैं सांसद महोदय के इस विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाऊंगा।”
विनोद अग्रवाल को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और उनके परिवारजनों में उत्साह की लहर है। सभी ने इस नियुक्ति को कांग्रेस संगठन की मजबूती और बेहतर समन्वय के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। अग्रवाल ने अपनी नई जिम्मेदारी के लिए सांसद महोदया का आभार प्रकट किया और सभी से सहयोग की अपेक्षा की।

50 साल की सेवा, फिर भी न कर्मचारी का दर्जा, न...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हक और उनका संघर्ष: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन रायपुर/नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। देशभर में कार्यरत करीब 27...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments