शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा यूनियन का जनहित में बड़ा कदम: गौ रक्षा और वृक्षारोपण पर...

कोरबा यूनियन का जनहित में बड़ा कदम: गौ रक्षा और वृक्षारोपण पर जोर

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले में कोरबा यूनियन जनहित के मुद्दों पर सक्रियता से कार्य कर रही है। यूनियन के सभी सदस्य जनसमस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में 28 जुलाई 2024 को टीपी नगर स्थित विकास डालमिया के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न जनहित के मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 30 जुलाई 2024 को निगम आयुक्त को गौ रक्षा से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही, उसी दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

बैठक की अध्यक्षता कोरबा यूनियन की अध्यक्ष सिमरन कौर ने की। उपाध्यक्ष विकास डालमिया, कोषाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, सह सचिव पी. रवि सिंह, कार्यकारिणी सदस्य रवि सिंह चंदेल, सरोज पांडे और सचिन शुक्ला भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने जनहित के इन मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धता जताई और विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।
कोरबा यूनियन के इस कदम से न केवल गौ रक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। यूनियन की इस पहल की सराहना की जा रही है और उम्मीद है कि इससे जन समुदाय में सकारात्मक बदलाव आएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments