back to top
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026
होमआसपास-प्रदेशकोरबा तिहरा हत्याकांड का खुलासा: तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी, ढाई करोड़...

कोरबा तिहरा हत्याकांड का खुलासा: तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी, ढाई करोड़ का लालच देकर तीन की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले की पुलिस ने राज्यभर में सनसनी फैलाने वाले चर्चित तिहरे हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया है कि एक तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के नाम पर पांच लाख रुपये को ढाई करोड़ रुपये में बदलने का लालच देकर अपने साथियों के साथ मिलकर तीन लोगों की नृशंस हत्या की थी। यह वारदात जिले के एक फार्म हाउस में अंजाम दी गई।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज की। जांच के दौरान पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से पांच आरोपी बिलासपुर जिले के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी जांजगीर जिले का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, इस पूरे षड्यंत्र का मुख्य आरोपी आशीष दास है, जो बिलासपुर जिले का निवासी है।

शनिवार की शाम पुलिस ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नायलॉन की रस्सी, तंत्र-मंत्र से जुड़ी सामग्री, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, स्कूटी, इनोवा कार तथा पांच लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने लालच और अंधविश्वास का फायदा उठाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अंधविश्वास और ठगी से सतर्क रहने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments