कोरबा (पब्लिक फोरम)। ऊर्जाधानी कोरबा में बुधवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। शहर के समीप स्थित एक फार्महाउस में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया, जिसमें स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित कारोबारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक की लहर है।
बेहद क्रूरता से दिया गया घटना को अंजाम
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्यारों ने इस वारदात को बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतकों में मुख्य रूप से स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन शामिल हैं। उनके अलावा, शवों की पहचान एक स्थानीय युवक और बिलासपुर निवासी एक अन्य युवक के रूप में हुई है। फार्महाउस के भीतर एक साथ तीन शव मिलने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है।
पुलिस एक्शन: 3 संदिग्ध हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे अज्ञात स्थान पर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
इलाके में तनाव और सन्नाटा
कोरबा शहर के पास स्थित जिस फार्महाउस में यह घटना हुई, वहां से पुलिस अहम साक्ष्य (Evidence) जुटाने में लगी है। एक साथ तीन लोगों की हत्या की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई, जिससे स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में भय मिश्रित आक्रोश व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और असली आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।





Recent Comments