शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा से कुसमुंडा रोड: भ्रष्टाचार से बुरी तरह प्रभावित, जनजीवन संकट में...

कोरबा से कुसमुंडा रोड: भ्रष्टाचार से बुरी तरह प्रभावित, जनजीवन संकट में – सीपीआई की मांग

कोरबा (पब्लिक फोरम)।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि कोरबा से कुसमुंडा तक की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सीपीआई जिला परिषद कोरबा ने कुसमुंडा शिव मंदिर के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा।
सीपीआई जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने ज्ञापन में बताया कि पार्टी लगातार कोरबा से कुसमुंडा सड़क की समस्याओं को उठा रही है। सड़क का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, और जो हिस्सा बन गया है, वह जगह-जगह से टूट चुका है। इस सड़क की गुणवत्ता की जांच की जाए।

इस सड़क पर कोयला और राखड़ का परिवहन भारी वाहनों से होता है, जिससे सड़क पर गिरने वाली धूल और डस्ट से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विशेषकर वृद्ध और बच्चे अत्यंत प्रभावित हो रहे हैं, और सड़क किनारे रहने वालों की स्थिति दयनीय हो गई है। छोटे वाहनों के चालक भी दुर्घटनाओं के जोखिम में हैं।

सर्वमंगला चौक पर घुमावदार सड़क का निर्माण हो रहा है, जिससे भविष्य में दुर्घटनाओं का खतरा बना रहेगा।
महत्वपूर्ण है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जाए और सड़क पर प्रदूषण रोकने के लिए सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सर्वमंगला चौक से रोड को सीधा बनाने की कृपा की जाए।
धरना प्रदर्शन में सीपीआई के सहायक जिला सचिव रेवत प्रसाद मिश्रा, अनूप सिंह, सुनील सिंह, एसके सिंह, केपी डडसेना, ताराचंद कश्यप, रामु प्रसाद केवट, राजेंद्र प्रसाद साहू, काशीराम आनंद, वीरेंद्र सिंह, महेंद्र यादव, वेदराम, राम मूर्ति दुबे, ननकी बाई यादव, मीना यादव, लता यादव, केवड़ा बाई यादव, हेमा चौहान, अमर सिंह, सिदाम दास, आरके सान्डीलय, मुकेश कुमार साहू, संतोष कुमार, रमेश प्रसाद विश्वनाथ, जगन्नाथ सहित सैकड़ों साथी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments