back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: एसईसीएल भूविस्थापितों ने कलेक्ट्रेट पर धावा बोला, आरोप - एसडीएम और...

कोरबा: एसईसीएल भूविस्थापितों ने कलेक्ट्रेट पर धावा बोला, आरोप – एसडीएम और पटवारी ने किया दुर्व्यवहार!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले के भिलाई बाजार गांव के भू-विस्थापितों ने अपनी समस्याओं का समाधान न होने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। एसईसीएल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इन विस्थापितों ने कटघोरा एसडीएम और पटवारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब वे अपनी समस्याओं को लेकर कटघोरा एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो एसडीएम और पटवारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने कलेक्ट्रेट का रुख किया और न्याय की गुहार लगाई।

प्रदर्शन के दौरान भू-विस्थापितों ने एसडीएम के उक्त अपमानजनक कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।

विस्थापितों की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं!
उचित मुआवजा: एसईसीएल द्वारा अधिग्रहित जमीन के लिए उचित मुआवजा नहीं दिया गया है।
नौकरी: विस्थापितों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।
बेहतर पुनर्वास: विस्थापितों के लिए बेहतर पुनर्वास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

यह प्रदर्शन जिले के प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। भूविस्थापितों की समस्याओं का जल्द समाधान न होने पर आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments