शुक्रवार, दिसम्बर 12, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: मतदाता सूची का संशोधित कार्यक्रम जारी, 23 दिसंबर को होगा प्रारूप...

कोरबा: मतदाता सूची का संशोधित कार्यक्रम जारी, 23 दिसंबर को होगा प्रारूप प्रकाशन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह पुनरीक्षण 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के संदर्भ में किया जा रहा है।

आयोग द्वारा जारी निर्देशों की छायाप्रति संबंधित कार्यालयों को भेज दी गई है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को प्रकाशित किया जाएगा।

प्रारूप प्रकाशन के बाद दावों और आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत 21 फरवरी 2026 (शनिवार) को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने निर्देश दिया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि समस्त कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं।

यह पुनरीक्षण प्रक्रिया मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे आगामी चुनावों में पात्र मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments