back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: मानसून से पहले निगम द्वारा नालियों की समुचित सफाई व निरीक्षण

कोरबा: मानसून से पहले निगम द्वारा नालियों की समुचित सफाई व निरीक्षण

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा ने आगामी मानसून से पहले शहर की नालियों और नालों की गहन सफाई अभियान शुरू किया है। इस क्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बुधवार को वार्ड क्रमांक 20 और 21 के बुधवारी कांशीनगर इलाके का दौरा किया।
दौरे के दौरान वार्डवासियों ने बताया कि लगभग दो साल पूर्व स्वर्गीय बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान के सामने मुख्य सड़क की पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के बाद इस बस्ती में भारी बारिश के समय जलभराव की समस्या दूर हो गई है।

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया, “निगम क्षेत्र में किसी भी स्थान पर बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या न आए, इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। नगर पालिक निगम कोरबा निरंतर जनसेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने बताया कि सफाई, बिजली, पानी, सड़क आदि जनसुविधाएं निरंतर सभी तक पहुंचाई जा रही हैं। वर्तमान में नालियों और नालों की गहन सफाई का कार्य चल रहा है ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या न रहे और स्वच्छता बनी रहे तथा मच्छर न पनपें।
महापौर ने लोगों से अपील की है कि वे नालियों में कचरा न फेंकें। घरेलू कचरा स्वच्छता कर्मियों को दें जब वे इसके संग्रहण के लिए आएं और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। इस दौरे में वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुखसागर निर्मलकर, वार्ड 20 के पार्षद नारायणदास महंत सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

50 साल की सेवा, फिर भी न कर्मचारी का दर्जा, न...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हक और उनका संघर्ष: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन रायपुर/नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। देशभर में कार्यरत करीब 27...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments