शनिवार, नवम्बर 23, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा प्रेस क्लब: नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार, मंत्री देवांगन ने किए...

कोरबा प्रेस क्लब: नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार, मंत्री देवांगन ने किए विकास कार्यों का वादा!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 01 जुलाई को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन उपस्थित रहे।
पत्रकारिता की भूमिका पर डाला प्रकाश
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा प्रेस क्लब ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने प्रेस को जनता का आइना करार देते हुए कहा कि मीडिया सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
विकास कार्यों का वादा
मंत्री देवांगन ने कहा कि महापौर के कार्यकाल में निर्मित प्रेस क्लब भवन के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने 6 महीने में कई कार्यों को पूरा करने का दावा करते हुए 10 लाख रुपये की लागत से प्रेस कॉम्प्लेक्स में शौचालय निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कोरबा में विकास की अपार संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला और पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का भरोसा दिलाया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
कार्यक्रम में मंत्री देवांगन ने कोरबा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों – अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव नागेन्द्र श्रीवास, उप सचिव रघुनंदन सोनी, कोषाध्यक्ष ई. जयन और कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह, शेख असलम और नीलम पड़वार को शपथ दिलाई।
पत्रकारों का सम्मान
पार्षद नरेंद्र देवांगन ने पत्रकारों को जागरूक और एकजुट बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी कलम की ताकत से हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया मंत्री का सम्मान
कार्यक्रम में मंत्री देवांगन का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने मंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन के निज सचिव नरेंद्र पाटनवार, जिले के वरिष्ठ पत्रकार, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments