कोरबा (पब्लिक फोरम)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित नेशनल लोक अदालत 2025 के अंतर्गत आगामी 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली लोक अदालत की तैयारियों को लेकर कोरबा में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के अध्यक्ष की अध्यक्षता में यह बैठक गुरुवार प्रातः 10:30 बजे आयोजित की गई।
राजस्व और नगरीय मामलों पर विशेष ध्यान
बैठक में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से राजस्व न्यायालयों के विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त नगर निगम के जलकर एवं संपत्तिकर के मामलों तथा चालानी प्रकरणों की अधिकतम संख्या में पहचान कर उन्हें प्री-लिटिगेशन चरण में ही सुलझाने के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
विभागीय समन्वय पर जोर
इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त अपर कलेक्टर कोरबा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं आयुक्त नगर निगम कोरबा ने भाग लिया। सभी विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर लोक अदालत को सफल बनाने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार की गई।
लोक अदालत का महत्व
राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करना है। इससे न केवल आम जनता को त्वरित न्याय मिलता है, बल्कि न्यायालयों पर भी मामलों का बोझ कम होता है। विशेषकर राजस्व, नगरीय कर और ट्रैफिक चालान जैसे मामलों में यह व्यवस्था अत्यंत प्रभावी सिद्ध होती है।
नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा पूर्ण तैयारी की जा रही है और अपेक्षा की जा रही है कि 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली यह लोक अदालत अधिकतम मामलों के निराकरण में सफल होगी।
Recent Comments