कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी के नाम से मशहूर यह औद्योगिक जिला कोरबा जिसे 25 मई 1998 में पूर्ण प्रभावी राजस्व जिले का दर्जा प्राप्त हुआ। हसदेव और अहरन नदी के संगम के किनारे स्थित कोरबा, जो कि बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आता है।
आदिवासी कोरवा (पहाड़ी कोरवा) जनजातियों के नाम से जाना जाने वाला यह जिला कोरबा जहां आदिवासियों की एक बड़ी संख्या पाई जाती है। लगभग 2,83,497 हेक्टेयर वन भूमि से घिरा और लगभग 7,14,544 हेक्टेयर की एरिया से आच्छादित जिला कोरबा की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और औद्योगिक संरचना में आज की राजनीति की क्या भूमिका है? इसकी दिशा क्या है? और हम कहां जा रहे हैं? किधर जा रहे हैं? इस पर आज एक नजर डाल लेना जरूरी हो जाता है।
Recent Comments