कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर खुशियां बिखेरने के साथ-साथ कोरबा जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। कोरबा पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है कि कोई भी शख्स कानून तोड़ने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग, हिस्ट्रीशीटर और जमानत पर छूटे अपराधी अब पुलिस की पैनी नजर में हैं।
सख्त चेतावनी के साथ पुलिस का एक्शन प्लान
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के सख्त निर्देशों के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने इलाकों में सक्रिय होकर 120 से ज्यादा बदमाशों को थाने बुलाया। इन अपराधियों को दो टूक शब्दों में समझाया गया कि होली के दौरान कोई गड़बड़ी की, तो सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी। पुलिस ने साफ कहा, “कानून तोड़ने की हिम्मत मत करना, वरना जमानत रद्द करवाकर लॉकअप में डाल दिया जाएगा।”
क्या-क्या होगा सख्ती का आधार?
– हुड़दंग और उपद्रव: होली के बहाने शोर-शराबा, मारपीट या दहशत फैलाने वालों पर गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा।
– जबरन चंदा वसूली: किसी भी तरह की गुंडागर्दी या जबरदस्ती पैसे मांगने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी।
– नशे में उत्पात: नशे में धुत होकर गड़बड़ करने वालों को बिना देर किए लॉकअप में बंद किया जाएगा।
– जमानत पर छूटे अपराधी: अगर ये संदिग्ध गतिविधियों में पकड़े गए, तो उनकी जमानत रद्द कर फिर से जेल भेजा जाएगा।
पुलिस की अपील: जनता बने सहयोगी
कोरबा पुलिस ने आम लोगों से भी हाथ जोड़कर अपील की है कि अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्व दिखे, तो फौरन नजदीकी थाने में खबर करें। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, “हमारा मकसद है कि हर परिवार होली का त्योहार खुशी और शांति से मना सके। इसके लिए हम पूरी तरह अलर्ट हैं। शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।”
त्यौहार में डर का साया नहीं
होली का मतलब है रंग, खुशी और एकता। लेकिन कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। कोरबा पुलिस की इस सख्ती से लोगों को भरोसा मिला है कि उनका त्योहार सुरक्षित रहेगा। एक स्थानीय निवासी रमेश ने कहा, “पुलिस की सख्ती से हमें राहत है। अब हम बिना डर के होली मना सकते हैं।”
पुलिस भले ही दिन-रात आपकी सुरक्षा के लिए तैनात हो, लेकिन आप भी अपनी जिम्मेदारी न भूलें। नशे से दूर रहें, संदिग्ध लोगों पर नजर रखें और किसी भी मुसीबत में पुलिस को सूचित करें। आइए, इस होली को रंगों से भरें, न कि डर या अशांति से।
Recent Comments