कोरबा (पब्लिक फोरम)। भाजपा मोदी मित्र व सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश लोकसभा प्रभारी मो. न्याज नूर आरबी ने कोरबा जिले के छुरीकला में नारियल फोड़ और पूजा पाठ कर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक और स्टाफ को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसानों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार हुआ, उन्हें धान की पलटी या छल्ली लगाने पर मजबूर किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों से कोई शुल्क लेने की जरूरत नहीं
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मो. न्याज नूर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि धान बेचने के लिए किसी भी किसान को एक रुपया भी नहीं देना होगा। यदि कहीं किसी भी प्रकार की अनियमितता होती है, तो किसान तुरंत इसकी सूचना दें।
युवा नेता ने केंद्र का निरीक्षण करते हुए प्रबंधक को किसानों की सुविधा के लिए बारदाने, फड़, चबूतरा, पीने का पानी और छायादार बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
किसानों ने रखी सुविधाओं की मांग
इस मौके पर छुरीकला के प्रबंधक अशोक दुबे, प्रमुख किसान शिव पटेल और अन्य किसानों ने केंद्र में अहाता निर्माण और आधुनिक शौचालय की आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर मो. न्याज नूर ने शासन-प्रशासन से चर्चा कर जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
शुभारंभ के दौरान कृषक चंद्रभान सिंह ने 40 क्विंटल धान बेचकर शुरुआत की। इस मौके पर उपस्थित किसानों को मिठाई खिलाकर न्याज नूर ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचा जा सकता है। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
जिले में 65 उपार्जन केंद्रों पर शुरू हुई खरीदी
राज्यभर में आज से 2739 उपार्जन केंद्रों समेत कोरबा जिले के 41 सहकारी समितियों के 65 उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी शुरू हो गई। जिले के 53,944 किसानों समेत राज्य में 27,01,109 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इसमें कोरबा जिले के 3300 नए किसान भी शामिल हैं।
धान खरीदी के लिए बायोमैट्रिक डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है। छोटे और सीमांत किसानों को 2 टोकन और बड़े किसानों को 3 टोकन की पात्रता दी गई है।
शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
धान खरीदी के दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए उपार्जन केंद्रों में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर भी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका नंबर 0771-2425463 है।
धान विक्रय के 72 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, माइक्रो एटीएम की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे किसानों को नकदी निकासी में सुविधा होगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में अमित देवांगन, श्यामलाल प्रजापति, संतोष केवट, अक्ती सिंह कंवर समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति प्रबंधक अशोक दुबे ने किया।
Recent Comments