कोरबा (पब्लिक फोरम)। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री शिव परिवार मां काली मंदिर दुरपा रोड, कोरबा के द्वारा भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई एवं मां काली मंदिर परिसर में प्रतीकात्मक विवाह माता पार्वती के साथ संपन्न कराई गई।
दूसरे दिन 19 फरवरी को दुरपा रोड में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। मेरठ के दीपक आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कई प्रस्तुतियां देकर उपस्थित नगर वासियों को भक्ति और रोमांच से भर दिया।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/02/wp-1676973307631608794047023561913.jpg)
अंचल के मशहूर गायक बसंत वैष्णव एवं पार्टी के द्वारा जागरण की प्रस्तुति दी गई। जागरण में ही दीपक आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने दर्शकों को रात भर झुमाए रखा। सालासर बालाजी हनुमान की झांकी के माध्यम से दर्शकों के बीच पहुंच कर तरह-तरह के अभिनय करते हुए सभी को रोमांचित दिया।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/02/wp-16769734647683271674398273225123.jpg)
आयोजन में दीपक आर्ट ग्रुप के गुड्डन बजरंगी रसूलपुरिया, आर्यन ठाकुर महाकाल, हिमांशु आर्ट ग्रुप अघोरी तथा रिम्मी ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।
पुरानी बस्ती के दुरपा रोड निवासी राजेश विश्वकर्मा ने भगवान अर्द्धनारीश्वर का रूप धारण कर लोगों को श्रद्धा भाव से भर दिया। स्थानीय बच्चे भी भूत-प्रेत का रूप धारण कर खूब आनंद उठाया। बसंत वैष्णव के साथ बंटी चावलानी, अश्वनी श्रीवास, अचला वैष्णव, राजा व अन्य ने जसगीत एवं अन्य भक्तिगीतों की प्रस्तुति से नगरजनों को रातभर झूमने के लिए विवश कर दिया।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/02/wp-16769733849141631380712858510993.jpg)
कार्यक्रम के अंत में आरती व प्रसाद वितरण कर जागरण का समापन किया गया। इससे पहले भण्डारा में प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालु उमड़े रहे।
योजनों को सफल बनाने में श्री शिव परिवार दुरपा रोड के समस्त सदस्यों एवं मोहल्लेवासियों का सहयोग रहा। श्री शिव परिवार ने स्मृति आयोजन में सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/02/wp-16769735461061043225034440271083.jpg)
Recent Comments