back to top
बुधवार, जनवरी 15, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: रोड, नाली, और स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर जिला प्रशासन...

कोरबा: रोड, नाली, और स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव, पवन कुमार वर्मा ने अपने साथियों के साथ जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में वार्ड क्रमांक 17, न्यू मानस नगर, पानी टंकी के निवासियों की समस्याओं का उल्लेख किया गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि इस वार्ड के निवासी लंबे समय से रोड, नाली, और स्ट्रीट लाइट की कमी का सामना कर रहे हैं। न तो सड़कों की व्यवस्था है, नाली की व्यवस्था नहीं होने से घरों का पानी सड़कों पर बहता है, और स्ट्रीट लाइटें भी अब तक चालू नहीं हुई हैं। इससे निवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मच्छरों की समस्या और अन्य बीमारियों का डर बना रहता है। सड़क और स्ट्रीट लाइट की अनुपस्थिति के कारण कीड़े-मकोड़े, सांप, बिच्छू आदि जहरीले जीवों का भी खतरा है।

पवन कुमार वर्मा ने जिलाधीश से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द रोड, नाली, और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाए, ताकि वार्ड के निवासी सुरक्षित और सुकून से जीवन बिता सकें।
ज्ञापन सौंपने के समय पवन कुमार वर्मा के साथ ब्रांच सचिव विजय लक्ष्मी चौहान, राखी महंत, अनीता बरेढ़, सुमिता पटेल, गीता कर्ष, श्री बाई वस्त्रकार, सुधा महंत, गोविंद बरेठ, संतोष साहू, देव कर्ष और मोतीलाल बरेठ भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments