back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा कुआं भट्ठा बस्ती विवाद: 40 परिवारों को बेघर करने की तैयारी,...

कोरबा कुआं भट्ठा बस्ती विवाद: 40 परिवारों को बेघर करने की तैयारी, जोगी जी वाले पट्टाधारकों का विरोध!

छत्तीसगढ़/कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कुआं भट्ठा नामक बस्ती के 40 से अधिक परिवारों को बेघर करने की तैयारी है। इस बस्ती में रहने वाले लोगों का दावा है कि उनके पास पूर्व मुख्यमंत्री जोगी जी द्वारा प्रदत्त पट्टा प्राप्त है और वे कई दशकों से यहां रह रहे हैं।
हालांकि, “सुपर डेवलपर्स” नामक एक कंपनी ने इन परिवारों को अवैध कब्जाधारक बताते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय के आदेश पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस बल बस्ती में पहुंचे और लोगों को हटाने का प्रयास किया।

इसके विरोध में बस्ती वालों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वे इतने सालों से यहां रह रहे हैं और उनके पास जमीन के पट्टे भी हैं। अचानक उन्हें बेघर क्यों किया जा रहा है?

यह विवाद अब गरमाता जा रहा है। बस्ती वालों ने चेतावनी दी है कि वे अपना घर नहीं छोड़ेंगे।

इस खबर को लेकर कई सवाल पैदा होते हैं?

0 क्या वाकई ये परिवार अवैध कब्जाधारक हैं?
0 क्या कंपनी के पास जमीन पर कानूनी अधिकार है?
0 पूर्व मुख्यमंत्री जोगी जी द्वारा दिए गए पट्टों का क्या होगा?
0 क्या इन परिवारों को कोई वैकल्पिक व्यवस्था मिलेगी?

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही उचित समाधान निकाला जाएगा। यह मामला अब कोर्ट में है और देखना होगा कि क्या फैसला आता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments